विदेश में पढ़ने सरकार देगी पैसा

Share:

दिव्यांग छात्रों को विदेश में पढ़ने केन्द्र सरकार करती है सहयोग 





दोस्तों स्वागत है आपका ब्लाॅग journey of our india में। दोस्तों सरकारी स्तर पर ऐसे बहुत से प्रयास किये जाते हैं ताकि प्रतिभाशाली युवाओं को पैसों के अभाव में अपनी पढ़ाई न छोड़नी पड़े। यहां तक कि विदेश में भी पढ़ने के लिये सरकार द्वारा हर स्तर पर मदद उपलब्ध कराई जाती है। आज हम यहां ऐसी ही जानकारी आपसे शेयर करने जा रहे हैंं जिसमें दिव्यांगजन के लिये केन्द्र सरकार द्वारा विदेश में पढ़ने के लिये दी जानी स्कॉलरशिप का जिक्र है। तो आईये जानते हैं इसके बारे में — 

दिव्यांग छात्रों के लिए सामाजिक न्याय और ​अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से विशेष SCHOLARSHIP प्रदान की जाती है ताकि दिव्यांग छात्र भी HIGHER EDUCATION ग्रहण कर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। यह SCHOLARSHIP इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन, विशुद्ध विज्ञान तथा प्रायोगिक विज्ञान, कृ​षि विज्ञान तथा चिकित्सा, वाणिज्य, लेखा एवं वित्त और मानविकी, सामाजिक विज्ञान और ललित कला आदि विषयों में प्रदान की जाती है। इसके अंतर्गत STUDENT को विदेश से POST GRADUATION तथा PH.D. करने में सहायता प्रदान की जाती है। विभाग द्वारा कुल 20 SCHOLARSHIP  प्रदान की जाती हैं, जिनमें 6 छात्रवृत्तियाँ महिला प्रत्याशियों के लिए आर​क्षित होती हैं।

ELIGIBILITY —
  • GRADUATE तथा POST GRADUATE स्तर पर 55 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक।
  • छात्र का 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता से ग्रसित होना आवश्यक।
  • छात्र के अभिभावक की वार्षिक आय रूपये 6 लाख से अ​धिक नहीं होना चाहिये।

AGE — छात्र की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।


SCHOLARSHIP —
  • यूनाइटेड किंगडम में पढ़ने हेतु वार्षिक 9900 पोंड प्रदान किये जाते हैं।
  • अन्य देशों में पढ़ने हेतु वार्षिक 15400 यूएस डालर प्रदान किये जाते हैं।


ये भी पढ़ें —     सिंगल गर्ल है तो मिलेगी स्काॅलरशिप
                       प्रोफेशनल और टेक्निकल कोर्स के लिये स्काॅलरशिप         
                       शोध करने वाले को मिलेंगे 1 लाख 92 हजार रूपये
  


OTHER FACILITIES -  छात्र को टयूशन फीस और हवाई खर्च भी दिया जाता है।

APPLICATION PROCESS — इस SCHOLARSHIP के लिए प्रत्याशी को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरकर विभाग के पते पर भेजना होता है। आवेदन भेजने का पता निम्न है —
अवर सचिव (छात्रवृत्ति)
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कमरा संख्या — 516
पर्यावरण भवन सीजोओ काम्प्लेक्स 
नई दिल्ली — 110003 

WEBSITE — इस स्कॉलरशिप से संबंधित और अधिक जानकारी संस्थान की वेबसाइट www.disabilityaffairs.gov.in से प्राप्त की जा सकती है या ईमेल — pwdcgo@gmail.com से भी प्राप्त की जा सकती है। 

तो उम्मीद है दोस्तो आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। हम आपके लिये ऐसी और जरूरी जानकारियां लाते रहेंगे। आप हमारे BLOG को SUBSCRIBE करना न भूलें। फिर मिलेंगे नेक्सट टाइम नई जानकारी के साथ। तब तक के लिये जय हिन्द। 

ये post पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ SHARE करना न भूलें।
...................................................................................................................................................................
नोट - दोस्तों हर जानकारी उपलब्ध कराने के साथ पूरी सावधानी रखी जाती है। फिर भी समय के साथ जानकारियों में परिवर्तन होते रहते हैं। इसलिये आपसे अनुरोध है कि एक बार आफिसियल वेबसाइट पर जाकर  तथ्यों की जांच जरूर कर लें।
...................................................................................................................................................................

No comments