PHD करने वाले को हर महीने मिलेंगे 18000/—

Share:


 जवाहरलाल नेहरू स्कॉलरशिप फॉर पीएच.डी. स्टूडेन्ट


JAWAHAR LAL NEHRU SCHOLARSHIP FOR PHD STUDENT

दोस्तों कैसे हैं आप। आपके लिये हम हर बार नई जानकारी लेकर आते हैं। उम्मीद है ये आप सभी को पसंद रही होगी। हमारे ब्लॉग का उद्देश्य आप सभी तक भारत के बारे में तथा भारतीय युवाओं के लाभ से जुड़ी जानकारियों को साझा करना है। इसलिये हम आपको कभी scholarship की और कभी भारत की HISTORY, GEOGRAPHY, TRAVEL, CULTURAL ACTIVITY से जुड़ी जानकारी साझा करते रहते हैं। इस बार फिर से हम युवाओं के लिये एक बहुत ही जरूरी scholarship की जानकारी लेकर आये हैं जो भारत में PHDकरने वाले छात्रों के लिये बहुत फायदेमंद है क्योंकि किसी भी विषय में पीएच.डी. करने में कई प्रकार के कार्य करने होते हैं जैसे संबंधित विषय से जुड़े संदर्भों को इकट्ठा करना, यात्रायें करना, विषय से जुड़ी सिनॉपसिस तैयार करना और भी बहुत सारे काम। इस सब में स्टूडेन्ट का बहुत सारा पैसा खर्च होता है। इसलिये आज हम ऐसी स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी लायें हैं जो पीएच.डी. करने वालों को दी जाती है। तो आईये जानते हैं इसके बारे में


देश की जानीमानी संस्था पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड द्वारा यह स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। यह स्काॅलरशिप उन छात्रों को प्रदान की जाती है जो वर्तमान में किसी विश्वविद्यालय में पीएच.डी. स्टूडेन्ट के रूप में रजिस्टर्ड हैं। इसके अंतर्गत दो श्रेणियाँ विभक्त की गई हैं। 1. पीएच.डी. में भारत में पंजीकृत छात्र। 2. अन्य एशियन देश में पीएच.डी. में पंजीकृत छात्र। 



योग्यता -  इस स्काॅलरशिप के लिए निम्न शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है।
  •       60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट
  •          पीएच.डी. के लिए जिस्ट्रेशन आवश्यक है।
  •          अधिकतम आयु 35 वर्ष।
  •         फुल-टाइम पीएच.डी. स्काॅलर होना आवश्यक है।
  •          इसके साथ ही निम्न विषयों के अंतर्गत ही आवेदक पीएच.डी. कर सकता है।
  1.    सोशयोलॉजी (Sociology)
  2.    इकोनॉमिक्स (ECONOMICS) 
  3.    भूगोल (GEOGRAPHY)
  4.    फिलोसफी (PHYLOSHIPY)
  5.    इकोलॉजी एण्ड इनवायोरोमेंट (ECOLOGY AND ENVIRONMENT)
  6.    इंडियन हिस्ट्री एण्ड सिविलाइजेशन (INDIAN HISTORY AND CIVILIZATION)
  7.    कंपेरिटिव स्टडी इन रिलीजन एण्ड कल्चर (COMPERATIVE STUDY IN RELIGION                                      AND CULTURE)


ये भी पढ़े 

शोध करने वाले को मिलेंगे 1 लाख 92 हजार 

विदेश में पढ़ने सरकार देगी पैसा


स्कॉलरशिप -  
  •       उम्मीदवार को मेंटेनेंस अलाउंस के साथ रूपये 18000/- टयूशन फीस दी जाती है।
  •       भारत में कहीं भी स्टडी टूर करने तथा कोई भी स्टेशनरी का समान खरीदने के लिए रूपये                        15000/-  की  राशि प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है।


अवधि -  यह स्कॉलरशिप स्टूडेन्ट को अधिकतम दो वर्ष के लिये ही उपलब्ध कराई जाती है।


आवेदन प्रक्रिया - इस स्कॉलरशिप के लिये आवेदन करने हेतु कुछ नियम निर्धारित किये गये हैं। इन नियमों का पालन करते हुये जरूरी दस्तावेजों के साथ ही स्टूडेन्ट आवेदन कर सकते हैं। यह नियम निम्न है।
  •         आवेदक को पासपोर्ट साइज उपलब्ध करानी होती है।
  •         आवेदक को लगभग चार पेज की सिनाॅप्सिस भेजनी होती है।
  •          डाॅक्टोरल माॅनीटरिंग कमेटी या सुपरवाइजर की एक रिपोर्ट भेजनी होती है।
  •         उम्मीदवार को 100 रूपये का पोस्टल आर्डर या डिमांड ड्रॉफ्ट भेजना होता है।
  •         पीएच.डी. रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अटैच करना होता है।
  •        एक सिलेक्शन कमेटी द्वारा आवेदकों का चयन किया जाता है। इसके बाद चयनित आवेदक को            साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है।

 प्रोफेशनल और टेक्निकल कोर्स के लिये स्काॅलरशिप

ग्रेजुएशन में 10 और पोस्ट ग्रेजुएशन में 20 हजार मिलेंगे

कला के फील्ड में 400 स्कॉलरशिप


आवेदन तिथि - इस स्काॅलरशिप के लिये प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में नोटिफिकेशन जारी होता है किन्तु इसमें परिवर्तन संभव हो सकता है। इसलिये आवश्यक है कि छात्र इसकी आफिसियल वेबसाइट पर निरन्तर विजिट करते रहें।

पता - आवेदक को निम्न पते पर अपने दस्तावेज भेजने होंगे।
एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड
तीन मूर्ति हाउस, नई दिल्ली – 110011

Jawahar lal nehru scholarship Form download link -  http://www.jnmf.in/sdownloads.html


वेबसाइट -  www.jnmf.in


उम्मीद है दोस्तों आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। हमें इसके बारे में कमेंट कर जरूर बतायें। हम आपके लिये ऐसी ही और जरूरी जानकारियां लाते रहेंगे। 


आप हमारे BLOG को SUBSCRIBE करना भूलें। फिर मिलेंगे नेक्सट टाइम नई जानकारी के साथ। तब तक के लिये जय हिन्द। 

ये post पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ SHARE करना भूलें।
...................................................................................................................................................................
नोट - दोस्तों हर जानकारी उपलब्ध कराने के साथ पूरी सावधानी रखी जाती है। फिर भी समय के साथ जानकारियों में परिवर्तन होते रहते हैं। इसलिये आपसे अनुरोध है कि एक बार आफिसियल वेबसाइट पर जाकर तथ्यों की जांच जरूर कर लें।
..................................................................................................................................................................

No comments