प्रोफेशनल और टेक्निकल कोर्स के लिये स्काॅलरशिप

Share:

हमदर्द राष्ट्रीय फाउंडेशन स्काॅलरशिप  




दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने ब्लाॅग journey of our india में। इस पोस्ट में हम जानेंगे ऐसी स्काॅलरशिप के बारे में जो प्रोफेशनल और टेक्निकल कोर्स करने वाले छात्रों की दी जाती हैै। देश की नेशनल संस्था हमदर्द राष्ट्रीय फाउंडेश्न द्वारा यह स्काॅलरशिप दी जाती है। तो आईये सिलसिलेवार जानते हैं इसके बारे में - 

वे छात्र जो राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी सरकारी कालेज, प्राइवेट इंस्टीटयूट या यूनिवर्सिटी से प्रोफेशनल, टेक्निकल या डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं किन्तु आर्थिक अभाव में अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पा रहे हैं। उनके लिए हमदर्द फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्काॅलरशिप SCHEME चलाई जाती है ताकि वे सतत् रूप से अपनी पढ़ाई जारी रख सके।

योग्यता - छात्र का किसी भी प्रोफेशनल, टेक्निकल या डिप्लोमा पाठयक्रम में प्रवेश होना आवश्यक है।
  • छात्र के डिप्लोमा कोर्स में 60 प्रतिशत तथा ग्रेजुएट स्तर पर 70 प्रतिशत अंक आना अनिवार्य है।
  • छात्र की पारिवारिक मासिक आय रूपये 180000 से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • वे छात्र जो नॉन टेक्निकल या नॉन प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं वे इस स्काॅलरशिप  के लिए योग्य नहीं है। 

स्काॅलरशिप -  चयनित छात्र को कितनी स्काॅलरशिप  प्रदान की जाती है। यह स्पष्ट नहीं है। अतः इसके लिए छात्र को फाउंडेशन से संपर्क करना होगा।

ये भी पढ़ें -    सिंगल गर्ल है तो मिलेगी स्काॅलरशिप

आवेदन प्रक्रिया - इस स्काॅलरशिप हेतु छात्र को हमदर्द फाउंडेशन से आवेदन प्राप्त कर या वेबसाइट से डाउनलोड कर फार्म भरना होता है। यह फार्म भरकर फाउंडेशन के पते पर भेजना होता है। यह आवेदन जून माह में बुलाए जाते है लेकिन इसमें परिवर्तन संभव है। इसलिए आवेदक को फाउंडेशन की वेबसाइट देखते रहना आवश्यक है।
फाउंडेशन का पता निम्न है। - हमदर्द बिल्डिंग, 2-ए आसिफ अली रोड नई दिल्ली - 110002
फोन - 011.23239801, 23239802, 23239803

वेबसाइट http://www.hamdardnationalfoundation.org/

तो उम्मीद है दोस्तो आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। हम आपके लिये ऐसी और जरूरी जानकारियां लाते रहेंगे। आप हमारे BLOG को SUBSCRIBE करना न भूलें। फिर मिलेंगे नेक्सट टाइम नई जानकारी के साथ। तब तक के लिये जय हिन्द। 

ये post पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ SHARE करना न भूलें।
.....................................................................................................................
नोट - दोस्तों हर जानकारी उपलब्ध कराने के साथ पूरी सावधानी रखी जाती है। फिर भी समय के साथ जानकारियों में परिवर्तन होते रहते हैं। इसलिये आपसे अनुरोध है कि एक बार आॅफिसियल वेबसाइट पर जाकर  तथ्यों की जांच जरूर कर लें।
.....................................................................................................................

No comments